पाकिस्तान एंबेसी का ट्विटर हैंडल हुआ हैक, सैलरी के लिए परेशान कर्मचारियों का मैसेज हुआ वायरल
3-
Dec-
2021
Author: Amit Singhपाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि सर्बिया में पाकिस्तान दूतावास के सभी सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए गए थे। इन खातों पर पोस्ट किए जा रहे संदेश सर्बिया में पाकिस्तान के दूतावास से संबंध नहीं रखते हैं
नई दिल्ली, एजेंसियां: प्रधानमंत्री इमरान खान का नया पाकिस्तान दिन पर दिन गर्त में गिरता जा रहा है। वहां बदहाली का आलम ये है कि सरकार के पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं। जिससे परेशान होकर पाक सरकार के एक कर्मचारी ने पिछले तीन महीनों से सैलरी नहीं मिलने के कारण अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। आर्थिक रूप से कमजोर पाकिस्तान की हालत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि, उसके पास जरूरी खर्चों के लिए भी पैसे नहीं हैं।
ट्विटर पर निकाला गुस्सा
ट्विटर पर पाकिस्तानी दूतावास, सर्बिया के हैंडल से ट्वीट किए गए वीडियो में एक व्यक्ति पाक सरकार को ट्रोल करता नजर आ रहा है। उस व्यक्ति ने वीडियो में गाने के जरिए, सरकार की नाकामियों को गिनाने के साथ प्रधानमंत्री इमरान खान की भी खूब फजिहत की है। हालांकि, पाक सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए बीती 25 अगस्त को निर्देश जारी किए थे कि वो सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखें। इसके पीछे आधिकारिक सूचनाओं और दस्तावेजों को लीक होने से रोकने के लिए इस कदम को जरूरी बताया गया था। लेकिन अब इमरान खान सरकार के इस कदम के पीछे कुछ और ही वजह दिख रही है। बाद में, पाकिस्तान सरकार ने दावा किया कि सर्बिया में पाकिस्तान दूतावास के सभी सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए गए थे। इसने कहा, "सर्बिया में पाकिस्तान दूतावास के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिए गए हैं। इन खातों पर पोस्ट किए जा रहे संदेश सर्बिया में पाकिस्तान के दूतावास से नहीं हैं।"
चरम पर है महंगाई
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में वहां महंगाई अपने 70 साल के उच्चतम स्तर पर है। आलम ये है कि खाने के दाम दोगुने हो गए हैं, वहीं घी, तेल, चीनी, आटा और मांस के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुके हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण आवाम परेशान है, वहीं पाकिस्तानी रुपये की कीमत में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।