CM चन्नी के हल्के चमकौर साहिब में अवैध खनन का खुलासा, केजरीवाल ने पूछा- क्या कांग्रेस करेगी कार्रवाई?
4-
Dec-
2021
Editor: Deepika
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने चमकौर साहिब के जिंदनपुर गांव में अवैध खनन का खुलासा किया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आप के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पार जुबानी हमला बोलते हुए ट्वीट किया है।
केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहिब के अपने हल्के में इतनी बड़ी रेता चोरी? क्या ये बिना संरक्षण या पार्ट्नरशिप के संभव है? कई लोगों ने आरोप लगाए कि चन्नी साहिब सबसे बड़े रेत माफिया हैं। मैंने यकीन नहीं किया। पर आज चन्नी साहिब को लोगों के सवालों के जवाब तो देने होंगे। क्या कांग्रेस कार्रवाई करेगी?