होशियारपुर में Arvind Kejriwal ने SC समुदाय के लिए 5 गारंटियों का किया ऐलान, हर बच्चे को मिलेगी अच्छी और मुफ्त शिक्षा
7-
Dec-
2021
Editor: Deepika
होशियारपुरः विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में गारंटियों की प्रतिस्पर्धा लगी हुई है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में एससी समुदाय के लिए 5 गारंटियों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में शिक्षा का बहुत बुरा हाल है। पिछली सरकारों ने स्कूलों को खराब ही किया है। आज पंजाब के कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षक नहीं है। अब तक हर सरकार ने एससी समुदाय का सिर्फ इस्तेमाल किया है, जिसके चलते हम इस समुदाय को पांच ऐसी गारंटी देने जा रहे हैं जिससे इन्हें फायदा मिलेगा।
ये हैं 5 गारंटियां
- हर बच्चे के लिए अच्छी और मुफ्त शिक्षा।
- कोचिंग की फीस देगी सरकार।
- शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को विदेश भेजेगी सरकार।
- एससी भाईचारे को स्वास्थ्य सहूलियत मिलेंगी मुफ्त।
- महिलाओं को हजार रूपए प्रति महीना।