मेनिफेस्टो तैयार करने के लिए पंजाब कांग्रेस ने मांगे लोगों से सुझाव, Pratap Bajwa ने लॉन्च किया आवाज पंजाब दी कैम्पेन, CM Channi की तारीफ में कही ये बात
14-
Dec-
2021
Editor: Janvi Bithal
चंडीगढ़: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां पार्टियों ने शुरू कर दी है। इसे लेकर पंजाब कांग्रेस जल्द पार्टी का मेनिफेस्टो भी पेश करेगी। वहीं इस संबंध में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों से मेनिफेस्टो के संबंध में सुझाव लेने के लिए कैन्पेन लॉन्च किया है। इसका नाम आवाज पंजाब दी रखा गया है इस संबंध में पार्टी ने वेबसाइट और टोल फ्री नंबर भी जारी किआ है। बताया जा रहा है कि इस कैंपेन दौरान कांग्रेस पंजाब वासियों से सुझाव लेने का काम करेगी की आखिर इस बार के मेनीफेस्टो में कौन कौन से मसले शामिल किये जायें जो हल हो । लोग टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं।
वहीं इस दौरान प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हमारे पास समय बहुत कम है क्योंकि हमे मेनीफेस्टो करीब 15 दिनों में तैयार करके देना है। हमारे मेनीफेस्टो बहुत बड़ा नही होगा कुछ चुनिंदा प्वाइंट होंगे जो 100 फीसदी पूरे होंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज पहली मीटिंग इंडस्ट्रीलिस्ट के साथ हम शाम 4 बजे करेंगे। प्रताप बाजवा ने आगे कहा कि हम मन की बात में नही जन की बात में विश्वास रखते है। हमारा मेनिफेस्टो एक कमरे में नहीं बलिक लोगों के बीच में बनेगा।
वहीं आगामी चुनावों को लेकर बाजवा ने कहा कि मुझे चुनाव पंजाब से ही लड़ना है टिकट पार्टी ने देनी है कहा से लड़ूंगा यह जल्द साफ हो जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी रेस में नहीं हूं। इस दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तारीफ करते हुए बाजवा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी एवं उनकी टीम को इस बात का क्रेडिट देना चाहिए कि साढ़े 4 साल से जो कैप्टन अमरिंदर हिल नही रहे थे वहीं दूसरी तरफ चन्नी अब सो नहीं रहे हैं।